Kanpur: पत्नी के प्रेम संबंधों से परेशान होकर दामाद ने छह लाख की सुपारी देकर कराई थी ससुर की हत्या

जेके कैंसर अस्पताल परिसर में औरैया के ग्राम बहादुरपुर निवासी दिव्यांग तीमारदार राजकुमार सिंह राजावत की नृशंस हत्या उनके दामाद मोहित सिंह तोमर ने छह लाख रुपये सुपारी देकर कराई थी। मंगलवार को डीसीपी सेंट्रल ने मामले का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में मोहित ने बताया कि पत्नी नम्रता के तीन अलग-अलग लोगों से प्रेम संबंध थे। इसको लेकर आए दिन विवाद होता था। इस बात की जानकारी ससुर को देते थे तो वह उलटा उनका ही विरोध कर जेल भिजवाने की धमकी देते थे। आगे उसकी योजना पत्नी को कार से कुचलवाने की थी। लेकिन इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से गला घोंटने के बाद उसके पेट व सीने में 12 चाकू के अलावा कुल 19 से ज्यादा निशान मिले हैं। मूलरूप से औरैया के थाना सहारा के बहादुरपुर निवासी किसान राजकुमार सिंह राजावत आठ अगस्त से मुरारीलाल चेस्ट अस्पताल में पत्नी अनीता देवी का इलाज करा रहे थे। परिवार में बेटी नम्रता और बेटा विशाल है। बेटी नम्रता की औरैया के बिधूना में ससुराल है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात राजकुमार पत्नी से खाना खाकर आने की बात कहकर निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर भांजे शिवभान ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। स्वरूप नगर पुलिस मामले की जांच शुरू की ही थी कि रविवार की सुबह जेके कैंसर अस्पताल परिसर में गार्डनिंग क्षेत्र में औंधे मुंह दिव्यांग तीमारदार राजकुमार का शव पड़ा मिला। उनके पेट पर चाकुओं के दर्जनों निशान मिले। घटना को लेकर एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके ने पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को लगाया। पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए घटना का राजफाश कर मुख्य साजिशकर्ता राजकुमार सिंह के दामाद औरैया के बिधूना रतनपुर बंथरा निवासी मोहित सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी 11 साल पहले नम्रता से शादी हुई थी। उसकी हरकतों की वजह से वह बहुत आजिज आ चुका था। 22 जून को ससुर राजकुमार उसके घर से गहने उठा ले गए थे। इसके बाद उसने हत्या की योजना बनाई और बिधूना के ऋषभ से छह लाख रुपये में बात तय हुई। बताया कि ऋषभ और उसके साथी जब ससुर की रस्सी से गला घोंटने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर रहे थे तब वह दूर खड़े होकर उन्हें देख रहा था। पुलिस फरार भाड़े के हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। पत्नी के प्रेम संबंधों से परेशान होकर दामाद मोहित ने ससुर की दो युवकों को सुपारी देकर हत्या कराई थी। मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दोनों हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। - श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी सेंट्रल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: पत्नी के प्रेम संबंधों से परेशान होकर दामाद ने छह लाख की सुपारी देकर कराई थी ससुर की हत्या #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar