Kanpur: तनाव और कलह में छह ने दी जान, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं घटनाएं

शहर में मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह के चलते छह लोगों ने आत्महत्या कर ली। एक युवती और महिला ने जहरीला पदार्थ खाया तो चार पुुरुषों ने फंदा लगाकर जान दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के केडीए कालोनी निवासी राहुल सैनी (27) राजमिस्त्री था। छोटे भाई अंकित सैनी ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी बेनाझाबर निवासी सपना से हुई थी। एक बेटा नित्यांश है। दो साल से भाभी सपना मायके में रह रही हैं। इससे भाई अवसाद में रह रहा था। शुक्रवार की देर रात राहुल खाना खाने के बाद प्रथम तल पर बने कमरे में चला गया और देर रात रस्सी से पंखे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। इसी प्रकार चकेरी थानाक्षेत्र के रामपुरम श्यामनगर निवासी विजय वर्मा (38) ने शनिवार की सुबह बिजली के तार से टिन के एंगल में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार में भाई ब्रजेश, मां सोमवती व एक बहन प्रीति है। बड़े भाई ब्रजेश ने बताया कि विजय मानसिक अस्वस्थ था। इसी तरह चकेरी थानाक्षेत्र के कांशीराम कालोनी सेक्टर-टू निवासी अंकित सोनकर (28) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके जीजा रिंकू ने बताया कि अंकित की शादी कालोनी की रहने वाली शिवानी से हुई थी। वह छह माह से देहरादून में रहकर ब्यूटी पार्लर में काम कर रही है। उनके चार साल का बेटा सक्षम है। अंकित के पिता की मौत हो चुकी है। वह मां सुमन के साथ रह रहा था। शनिवार की सुबह साला दीपक मिलने पहुंचा तो शव फंदे से लटकता मिला। परिजनों का कहना है कि शिवानी के जाने के बाद से अवसाद में चला गया था। नरवल थानाक्षेत्र के तुसहेरा गांव निवासी राज साहू की बेटी शालिनी (19) ने दो सितंबर को संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खा लिया था। हैलट में 19 सितंबर की देर रात उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार नजीराबाद थानाक्षेत्र के आरकेनगर चूना भटिया निवासी अमोद राठौर की पत्नी मंदाकिनी (30) ने 12 सितंबर को विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया था। अस्पताल में शुक्रवार देर रात माैत हो गई। स्टेशनरी सेल्समैन अमोद ने बताया कि पत्नी अक्सर कहासुनी होने पर आत्महत्या की धमकी देती थी। इससे पहले भी कई बार जान देने का प्रयास किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: तनाव और कलह में छह ने दी जान, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं घटनाएं #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #SuicideNews #CommittedSuicide #SubahSamachar