Kanpur: शॉर्ट सर्किट से टेनरी में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी निवासी शोएब की गल्ला गोदाम चौराहे के पास अलीग टेनरी है। टेनरी के मैनेजर अहसार अंसारी ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्प्रे डिपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। वहां रखे चार स्प्रे बूथ जलकर खराब हो गए। साथ ही दो चमड़े की लाट और तीन चिमनी दहक उठीं। सूचना पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। समय रहते आग को बुझा लिया गया। काेई जनहानि नहीं हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: शॉर्ट सर्किट से टेनरी में लगी आग, दमकल ने पाया काबू #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar