UP: सात साल की बेटी ने दी गवाही, हत्यारी मां और प्रेमी को उम्रकैद, मासूम बोली- कंबल के अंदर से देखी थी वारदात

कानपुर में प्रेमी संग मिलकर पति को जहर देकर मार डालने और बिना किसी को बताए शव का अंतिम संस्कार कर देने के मामले में अपर जिला जज 20 नीलांजना ने पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद और 30-30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। घटना के बाद से पत्नी व प्रेमी दोनों जेल में ही बंद हैं। किदवई नगर वाई ब्लॉक निवासी पुनीत कुमार शर्मा के इकलौते बेटे प्रतीक का विवाह वर्ष 2017 में अयोध्या के फतेहगंज निवासी नेहा से हुआ था। दो बच्चे मान्या और अभिराज थे। 6 मार्च 2024 को नेहा और प्रतीक बच्चों को साथ लेकर घर से निकले थे लेकिन 12 मार्च को नेहा सिर्फ बच्चों के साथ वापस लौटी। पूछने पर प्रतीक की गाड़ी खराब होने और बाद में लौटकर आने की बात कही। 16 मार्च को नेहा बच्चे को दवाई दिलाने का बहाना बनाकर बच्चों संग घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुनीत ने बेटे, बहू व बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 07:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सात साल की बेटी ने दी गवाही, हत्यारी मां और प्रेमी को उम्रकैद, मासूम बोली- कंबल के अंदर से देखी थी वारदात #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar