Kanpur: सेवानिवृत्त लिपिक के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, रिपोर्ट दर्ज
किदवईनगर के ब्लॉक में समाज कल्याण विभाग से प्रधान सहायक (लिपिक) पद से सेवानिवृत्त अनिल कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, जेवर पार कर दिए। पुलिस ने चाैथे दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है। अनिल कुमार ने बताया कि बाल विकास परियोजना में अधिकारी रहीं पत्नी आरती का पिछले साल मई में देहांत हो गया था। उनके निधन के बाद बेटी निशी सुमन व नाती साथ में घर में रह रहे हैं। 15 दिन पहले नौकरी के सिलसिले से बेटी दिल्ली गई थी। 27 जुलाई की सुबह अनिल किसी काम से लालबंगला जेके कॉलोनी गए थे। इस बीच चोर मेनगेट और कमरों के ताले तोड़कर 11 हजार रुपये, सोेने के चार कड़े, एक हार, सोने की चार अंगूठी, टाॅप्स आदि चोरी कर ले गए। दोपहर करीब एक बजे घर पहुंचने पर चोरी का पता चला। बताया कि लगभग पांच लाख रुपये से ज्यादा का माल चोरी हुआ है। नौबस्ता थानाप्रभारी शरद तिलारा ने बताया कि 30 जुलाई को तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 20:50 IST
Kanpur: सेवानिवृत्त लिपिक के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar