Kanpur: 1.62 लाख वाहनों का पंजीकरण होगा निरस्त, ट्रैफिक पुलिस की सिफारिश पर एआरटीओ बोले- पहले जारी होंगे नोटिस
कानपुर में कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1.62 लाख वाहनों की यातायात पुलिस ने सूची तैयार की। इन वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने के लिए विभाग ने एआरटीओ कार्यालय में सिफारिश की है। वहीं, एआरटीओ की ओर से पुलिस को भेजे गए जवाबी पत्र में वाहन स्वामियों का अपना पक्ष रखने के लिए पहले नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। ऐसे में इन वाहनों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए व्यस्ततम चौराहों पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया है। इसके बावजूद जल्दबाजी में निकलने की होड़ में लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर यातायात पुलिस ने जनवरी से लेकर नवंबर तक 1.62 लाख ऐसे वाहनों को चिह्नित किया जो पांच या पांच से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। सभी वाहनों की सूची बनाकर इनका पंजीकरण निरस्त करने के लिए एक पत्र आरटीओ कार्यालय को भेजा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:03 IST
Kanpur: 1.62 लाख वाहनों का पंजीकरण होगा निरस्त, ट्रैफिक पुलिस की सिफारिश पर एआरटीओ बोले- पहले जारी होंगे नोटिस #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar
