UP: सोनू सूद और खली को कानपुर पुलिस का नोटिस, सात दिन में देना होगा 10 से अधिक सवालों का जवाब, पढ़ें मामला
कानपुर फिल्म अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली सात दिन में बताएंगे उन्होंने महाठग रविंद्रनाथ सोनी से प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कितने रुपये लिए हैं। वह आखिर ब्लू चिप कंपनी के प्रचार-प्रसार में क्यों गए थे। सोनू सूद ने कार्यक्रम के दौरान क्यों कहा था आज बड़ा दिन है। कंपनी में दोनों की भूमिका क्या है। इस तरह के 10 से अधिक सवाल कमिश्नरी पुलिस ने दोनों से पूछताछ के लिए तैयार किए हैं। सोनू सूद और खली को कोतवाली पुलिस ने नोटिस भेजा है। उन्हें जांच में शामिल होने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। कमिश्नरी पुलिस दिल्ली के मालवीयनगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी के ठगी के मामले की जांच कर रही है। इसमें पुलिस कई अहम साक्ष्य जुटा चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 06:28 IST
UP: सोनू सूद और खली को कानपुर पुलिस का नोटिस, सात दिन में देना होगा 10 से अधिक सवालों का जवाब, पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SonuSood #GreatKhali #ThugRavindraSoni #SubahSamachar
