Kanpur Police Extortion Gang: एसटीएफ के नाम पर रौब गांठ कर रहे थे वसूली, कई बार हो चुकी थी शिकायत

कानपुर के गोविंदनगर में परचून दुकानदार रघुवीर चंद्र कपूर के अपहरण का कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शहर के कई लोग ऐसे हैं जो ऐसे कई पुलिस कर्मियों केचंगुल में फंसकर लाखों रुपये गवां चुके हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद ज्वाइंट सीपी ने ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं। कमिश्नरी के कुछ पुलिसकर्मियों का नया खेल उजागर हुआ है। ये पुलिसकर्मी शहर में अलग-अलग जगह दबिश देकर जब लोगों को उठाते हैं, तो खुद को एसटीएफ से बताते हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसे 15 मामले सामने आए हैं। इसका खुलासा तब हुआ, जब उठाए गए लोगों के परिजनों ने एसटीएफ से संपर्क किया था। इसको लेकर एसटीएफ के अफसर परेशान हैं। एसटीएफ कानपुर यूनिट में तैनात एक पुलिस अफसर ने बताया कि कुछ समय पहले आर्य नगर से एक बाजपेई नाम का शख्स उठाया गया था। कल्याणपुर में वाहन चोर पकड़े थे। इस तरह के 12 और मामले हैं, जिसमें पुलिसकर्मियों ने खुद को एसटीएफ का बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 09:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Police Extortion Gang: एसटीएफ के नाम पर रौब गांठ कर रहे थे वसूली, कई बार हो चुकी थी शिकायत #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #UttarPradeshNews #KanpurNews #LatestNewsInHindi #KanpurCrimeNews #UpPolice #UpCrime #KanpurKidnappingCase #TwoConstablesDismissed #SubahSamachar