UP: अखिलेश संग जमीन कारोबार में जुड़े दो लोग पुलिस ने उठाए, कूटरचित दस्तावेज और डील कराने के मिले सबूत

कानपुर में अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथ जमीन के कारोबार से जुड़े दो लोगों को पुलिस ने सोमवार देर रात उठाया है। एक सिविल लाइंस और दूसरा दक्षिण क्षेत्र का निवासी है। पुलिस को इनके खिलाफ जमीन के कूटरचित दस्तावेज बनाने और डील कराने के सबूत मिले हैं। दोनों के खिलाफ भाजपा नेता रवि सतीजा, होटल व्यवसायी सुरेश पाल, संस्था के महामंत्री शैलेंद्र कुमार और अन्य गवाहों ने जानकारी दी है। एक के खिलाफ एसआईटी के पास भी शिकायत पहुंची है। एसआईटी की टीम झूठे मामले में एफआईआर कराकर जबरन वसूली करने के मामलों की जांच कर रही है। इनमें से सात की जांच के बाद एफआईआर हो चुकी है। यह मामले अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके साथियों से जुड़े हुए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 05:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अखिलेश संग जमीन कारोबार में जुड़े दो लोग पुलिस ने उठाए, कूटरचित दस्तावेज और डील कराने के मिले सबूत #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #AkhileshDubeyKanpur #SubahSamachar