Kanpur: खस्ताहाल सड़क से लोगों को भारी परेशानी, ग्रामीणों का आरोप- अधिकारियों को कई बार दी शिकायत

कानपुर के शिवराजपुर में ग्राम पंचायत रामपुर सखरेज के मजरे लक्ष्मणपुर गांव को जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के कारण इस कच्चे मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिनमें पानी भर गया है। इससे यह सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं बची है। ग्रामीणों का कहना है कि दोपहिया वाहन चालक अक्सर गड्ढों का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण गिरकर घायल हो जाते हैं। स्थानीय निवासियों उज्ज्वल, राज नारायण, नन्हे, भोला और प्रदीप का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क पिछले 10 वर्षोंसे नहीं बनी है, जिससे इसकी हालत बद से बदतर होती जा रही है। जलभराव और गड्ढों के कारण अब इस मार्ग से आवागमन मुश्किल हो गया है, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति गुस्सा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: खस्ताहाल सड़क से लोगों को भारी परेशानी, ग्रामीणों का आरोप- अधिकारियों को कई बार दी शिकायत #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar