Kanpur: बैंक एफडी तुड़वाकर गोल्ड-सिल्वर खरीद रहे लोग, 65 हजार रुपये बढ़े चांदी के दाम...सोने में भी उछाल

कानपुर में सोने-चांदी के दाम ने सोमवार को बाजार खुलने के साथ नया रिकार्ड बना डाला। चांदी का भाव प्रति किलो 3,01,000 रुपये हो गया। सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1,47,900 रुपये रहा। 19 दिन में चांदी के दाम में 65 हजार रुपये प्रति किलो और सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 10500 रुपये की तेजी आई है। आसमान छूती कीमतों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। अब लोग बैंक एफडी तुड़वाकर सोना-चांदी खरीद रहे हैं। 19 दिन में ही चांदी ने 27.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया। बैंक में एफडी करवाने पर साल भर में छह से 8.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। कानपुर महानगर सराफा एंड बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा ने बताया कि सामान्य दिनों में शहर में रोजाना 35-50 किलो सोना बिकता था। अब महज पांच से 10 किलो की बिक्री हो रही है। दो हजार किलो तक बिकने वाली चांदी की बिक्री में 50 प्रतिशत तक की गिरावट है। बाजार में ठोस यानी बुलियन सोना-चांदी ही बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय हालात को देखते हुए आगे भी दाम बढ़ने का अनुमान है। सहालग में गहनों की बिक्री में सुधार दिख सकता है। उप्र सराफा एसोसिएशन के मंत्री रामकिशोर मिश्रा ने बताया कि निवेशक ही इस समय सोना-चांदी में निवेश कर रहे हैं। सोने का दाम 1,60,000 रुपये तक पहुंच सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: बैंक एफडी तुड़वाकर गोल्ड-सिल्वर खरीद रहे लोग, 65 हजार रुपये बढ़े चांदी के दाम...सोने में भी उछाल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #BankFixedDeposit #GoldAndSilverRates #SubahSamachar