Kanpur: 25 में एक भी एफएसओ नहीं दिखा पाए रिपोर्ट, डीएम ने कार्रवाई का मांगा प्रस्ताव

खाद्य सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। बैठक में 20 से अधिक खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) से पिछले एक साल की रिपोर्ट मांगी तो कोई दिखा नहीं पाया। इसपर डीएम भड़क गए। उन्होनें कहा 25 एफएसओ तैनात हैं, लेकिन काम बिल्कुल खराब है। उन्होंने निर्देश दिए कि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच एफएसओ की सूची बनाएं। उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार कर एडीएम सिटी को भेजें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा जिले में लगातार विभाग की लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं। समोसे एक ही तेल में बार-बार तले जा रहे हैं, चाइनीज फूड में अजीनोमोटो का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, मोमोज की चटनी और बिरयानी में रंग की मिलावट हो रही है, फलों को पकाने में खतरनाक केमिकल डाले जा रहे हैं। इसके बाद भी आप लोगों को कुछ दिख नहीं रहा। डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि मिलावटखोर और घटिया सामान बेचने वालों की खैर नहीं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्रवाई दिखावे की नहीं, बल्कि ठोस होनी चाहिए। डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि कार्रवाई के नाम पर गरीब दुकानदारों को परेशान न करें। उन्होंने कहा, छोटे पर हाथ डालने से विभाग की छवि खराब होती है। असली मिलावटखोरों को पकड़ो, तभी जनता को राहत मिलेगी। 1075 में 230 नमूने फेल, वसूली ठप सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा संजय प्रताप ने बताया कि अप्रैल से अगस्त तक 1075 नमूने लिए गए, जिनमें से 230 नमूने मानक पर खरे नहीं उतरे। न्यायालय ने मिलावटखोर कारोबारियों पर 1.02 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया, लेकिन अब तक सिर्फ 13.52 लाख की ही वसूली हो सकी। इसी तरह 152 मामलों में 72.90 लाख रुपये की आरसी जारी हुई, लेकिन वसूली मात्र 2.25 लाख रुपये हुई। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि हर हाल में वसूली पूरी हो और दोषियों का कारोबार बंद कराया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: 25 में एक भी एफएसओ नहीं दिखा पाए रिपोर्ट, डीएम ने कार्रवाई का मांगा प्रस्ताव #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar