Kanpur Murder Case: तन्मय की मौत का कारण स्पष्ट नहीं, पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित, दंपती से पूछताछ जारी

कानपुर में बिल्हौर के उत्तरीपुरा निवासी स्कूल के गार्ड तन्मय तिवारी (22) की मौत की गुत्थी उलझ गई है। शुक्रवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह स्पष्ट न होने के चलते विसरा सुरक्षित रखा गया है। खेरेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने इस मामले में रिश्तेदार दंपती समेत चार के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है। तन्मय का गुरुवार को शव पनकी के एक तालाब से मिला था। वह सात दिसंबर को एक शादी समारोह में गया था, जहां से उसे तीन दोस्त ले गए। तबसे वह लापता था। परिजनों ने रिश्तेदार भाभी अनीता पांडे और तीन अन्य युवकों के खिलाफ अपहरण और हत्या की आशंका की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने की आशंका परिजन जता रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 11:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Murder Case: तन्मय की मौत का कारण स्पष्ट नहीं, पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित, दंपती से पूछताछ जारी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurCrimeNews #UpPolice #UpCrime #GuardKilled #SecurityGuardMurdered #IllegalRelationship #SubahSamachar