मनरेगा में खेल: फोटो में महिला मजदूर, हाजिरी पुरुष की...डकार गए मजदूरी, अपलोड की गईं फोटो से सच आया सामने

केस वन: बिल्हौर ब्लाॅक की कदौरा ग्राम पंचायत में सैम के घर से सीमा के घर तक नाला निर्माण के कार्य की 10 पुरुषों की फोटो 28 अक्तूबर को अपलोड की गई थीं। हाजिरी में महिलाओं के नाम भरे गए। यही फोटो दूसरी ग्राम पंचायत सुभानपुर मुरादनगर में चक रोड निर्माण के काम में 28 अक्तूबर को अपलोड कर दी गई। हाजिरी में छह महिला और चार पुरुषों के नाम भरे गए। केस दो: बिल्हौर ब्लाॅक की बाभियापुर ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में पांच नवंबर को जो फोटो अपलोड की गईं, उनमें सात महिलाएं और दो पुरुष दिख रहे हैं। हाजिरी तीन महिला और सात पुरुषों की लगाई गई। सुभानपुर मुरादनगर में यही फोटो चकरोड के काम में अपलोड की गई। फोटो में 10 महिलाएं हैं लेकिन हाजिरी छह महिला और चार पुरुषों की भरी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 05:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मनरेगा में खेल: फोटो में महिला मजदूर, हाजिरी पुरुष की...डकार गए मजदूरी, अपलोड की गईं फोटो से सच आया सामने #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar