Kanpur: 1600 करोड़ से होगा सीएसए से बर्रा तक मेट्रो का निर्माण, यूपीएमआरसी ने टेंडर तैयार कर बैंक भेजे

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने सीएसए से बर्रा-8 तक मेट्रो निर्माण के लिए टेंडर तैयार कर यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) को भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलते निर्माण शुरू कराने की तैयारी है।यूपीएमआरसी ने 23 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर-1 के फेज-1 के तहत आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो ट्रेन का संचालन और उसके आगे से नौबस्ता तक निर्माण शुरू करा दिया है। अब 8.6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर-2 का निर्माण लगभग 1600 करोड़ से कराने की योजना है। करीब 1000 करोड़ रुपये सीएसए से डबल पुलिया तक भूमिगत मेट्रो ट्रैक और चार भूमिगत मेट्रो स्टेशनों के निर्माण में खर्च होंगे। डबल पुलिया से बर्रा-8 तक एलीवेेटेड मेट्रो ट्रैक निर्माण की अनुमानित लागत 600 करोड़ रुपये है। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गत सप्ताह टेंडर प्रपत्र ईआईबी भेज दिए गए हैं क्योंकि इस बैंक से मेट्रो निर्माण के लिए लोन लिया जाता है। इसलिए टेंडर कराने से पहले उनकी सहमति ली जाती है। नए साल की शुरुआत में सहमति मिलने की संभावना है। सब कुछ सही रहा तो मार्च-अप्रैल में निर्माण शुरू हो जाएगा। निर्माण पूरा करने की समयावधि दिसंबर 2024 है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: 1600 करोड़ से होगा सीएसए से बर्रा तक मेट्रो का निर्माण, यूपीएमआरसी ने टेंडर तैयार कर बैंक भेजे #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #IndianRailways #KanpurMetro #SubahSamachar