Kanpur Fire: बाकरगंज चौराहा के पास दुकानों में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
कानपुर में बुधवार सुबह लगभग 5:19 बजे बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बाकरगंज चौराहा के पास स्थित कुछ दुकानों में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कानपुर नगर के निर्देश पर तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दुकानों के भू-तल और प्रथम तल तक फैल चुकी थी। आग पर जल्द काबू पाने के लिए फजलगंज के साथ-साथ किदवई नगर और मूलगंज फायर स्टेशनों से भी फायर टेंडरों को बुलाया गया। अग्निशमन यूनिटों और दो वॉटर स्टोरेज टंकियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:51 IST
Kanpur Fire: बाकरगंज चौराहा के पास दुकानों में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurFire #SubahSamachar
