Kanpur: होंठों के निशान खोलेंगे महिला-पुरुष का भेद, मां के गर्भ से बुढ़ापे तक एक ही जैसे रहते हैं प्रिंट
होंठों के निशान जिन्हें प्रिंट कहते हैं व्यक्ति की पहचान छिपाए रहते हैं। मां के गर्भ में होंठ बनते वक्त ये प्रिंट बनते हैं और मरते दम तक वैसे ही रहते हैं। फिंगर प्रिंट की तरह इनके मिटने या धुंधले होने की गुंजाइश नहीं होती। गिलास, कप पर होंठ के प्रिंट से यह पता चलता है कि व्यक्ति स्त्री है कि पुरुष। सेंट्रल यूपी में महिलाओं और पुरुषों के होंठों के प्रिंट पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग ने अध्ययन किया है। फॉरेंसिक विभाग के प्रोफेसर डॉ. राहुल देव की अगुवाई में यह शोध किया गया। डॉ. देव ने बताया कि इसमें महिलाओं और पुरुषों के होंठों के अलग-अलग प्रिंट टाइप पर अध्ययन किया गया। इसमें 35 महिलाएं और 40 पुरुष शामिल थे। क्राइम केस में अगर किसी व्यक्ति के हाथ-पैर और आंख के निशान नहीं मिलते तो होंठ के प्रिंट सारा राज खोल देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 15:38 IST
Kanpur: होंठों के निशान खोलेंगे महिला-पुरुष का भेद, मां के गर्भ से बुढ़ापे तक एक ही जैसे रहते हैं प्रिंट #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurHealthNews #GsvmMedicalCollegeKanpur #SubahSamachar
