Kanpur: भू-माफिया नेगी की पत्नी ने लगाए आरोप, कहा- पुलिस ने खड़े होकर गेस्ट हाउस पर करवा दिया कब्जा
कानपुर के रावतपुर में भू माफिया गजेंद्र नेगी के गेस्ट हाउस पर कब्जे के बाद नेगी की पत्नी प्रीति बाजपेई ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने खड़े होकर कब्जा कराया। आरोप है कि कब्जा करने वाले व्यापारी विपिन गुप्ता ने जमीन का एग्रीमेंट कराया है। एग्रीमेंट पर कब्जा नहीं होता है। विपिन गुप्ता ने जो पैसा दिया है गजेंद्र सिंह ने कोरोना काल में पैसा वापस किया है। न्यायालय का आदेश है कि जैसी स्थिति है वैसे ही बनी रहे। लेकिन इन लोगों ने दबंगई कर बुलडोजर से गेस्ट हाउस की दीवार गिरा दी। अंदर निर्माण कर दिया। उन्होंने शुक्रवार को नेगी गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बातें कहीं। उनका आरोप है कि पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। सौ से अधिक लोग गेस्ट हाउस में घुसे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:10 IST
Kanpur: भू-माफिया नेगी की पत्नी ने लगाए आरोप, कहा- पुलिस ने खड़े होकर गेस्ट हाउस पर करवा दिया कब्जा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #LandMafiaNegi #SubahSamachar
