Kanpur: भूमाफिया नेगी से हर माह लेता था दो लाख रुपये, रावतपुर इंस्पेक्टर केके मिश्रा निलंबित, ऐसे खुला गठजोड़
कानपुर में रावतपुर थाना प्रभारी होकर भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी से हर माह दो लाख रुपये लेकर उसके इशारों पर काम करने के आरोपी इंस्पेक्टर केके मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को उसे निलंबित कर दिया। उसकी नेगी से बातचीत के कई ऑडियो उच्चाधिकारियों को मिले थे। इंस्पेक्टर की मिलीभगत के चलते ही भूमाफिया की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। क्राइम ब्रांच जब उसे पकड़ने के लिए गई तो केके मिश्रा ने उसकी पत्नी को दबिश की सूचना दे दी थी। हालांकि फिर भी क्राइम ब्रांच उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 03:39 IST
Kanpur: भूमाफिया नेगी से हर माह लेता था दो लाख रुपये, रावतपुर इंस्पेक्टर केके मिश्रा निलंबित, ऐसे खुला गठजोड़ #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #NegiKanpurNews #SubahSamachar