Kanpur: अतीक का किला ढहाने वाले आईपीएस करेंगे ऋषिकांत की जांच, सांसद डिंपल यादव ने की सीबीआई जांच की मांग
कानपुर में माफिया अतीक अहमद के बेटे का मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर करने वाले आईपीएस रमित शर्मा निलंबित सीओ ऋषिकांत शुक्ला मामले की जांच करेंगे। वह वर्तमान में एडीजी जोन बरेली हैं। वर्दी की आड़ में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में रविवार रात ऋषिकांत को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विजिलेंस और विभागीय जांच शुरू हो गई है। विभागीय जांच की अगुवाई रमित शर्मा को दी गई है। मूलरूप से हापुड़ के रहने वाले रमित 1999 बैच के आईपीएस हैं। वह प्रयागराज कमिश्नरी के पहले कमिश्नर भी रहे हैं। अधिवक्ता अखिलेश दुबे प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी ने ऋषिकांत के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां होने के आरोपों की जांच की थी। इसमें से करीब 92 करोड़ रुपये की 12 संपत्तियों के बारे में एसआईटी को साक्ष्य मिल गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:05 IST
Kanpur: अतीक का किला ढहाने वाले आईपीएस करेंगे ऋषिकांत की जांच, सांसद डिंपल यादव ने की सीबीआई जांच की मांग #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #IpsRamitSharma #CoRishikantShukla #AkhileshDubey #SubahSamachar
