Kanpur: सीडीपीओ कार्यालय में पोषाहार वितरण की जांच, राज्यमंत्री के छापे के बाद जांच में अधिक मिला था स्टॉक

कानपुर के घाटमपुर में ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाल पुष्टाहार परियोजना कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को तीन सदस्यीय टीम जांच करने पहुंची। टीम में तीन अन्य क्षेत्रों के सीडीपीओ शामिल किए गया हैं। इनके द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रजिस्टर में अंकित पोषाहार व कार्यालय में दर्ज वितरण से मिलान किया। टीम में शामिल कानपुर सेकेंड की सीडीपीओ पुष्पा, ककवन सीडीपीओ अविरल कुमार व पतारा सुमन कुमारी अपने अधीनस्थों के साथ ब्लॉक स्थित कार्यालय पहुंचे। जांच की पूर्व सूचना देकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उठान रजिस्टर समेत बुलाया गया था। टीम के सदस्यों ने हर कार्यकर्ता का रजिस्टर चेक करना शुरू किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 16:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: सीडीपीओ कार्यालय में पोषाहार वितरण की जांच, राज्यमंत्री के छापे के बाद जांच में अधिक मिला था स्टॉक #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #NutritionDistribution #CdpoOffice #PoshanAaharVitran #SubahSamachar