Kanpur: साझे में 13 लाख किया निवेश, वापस मांगने पर दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

जाजमऊ के जेके काॅलोनी निवासी इरफान ने तिवारीपुर बगिया निवासी संतोष कुमार जायसवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि संतोष जायसवाल तेल, रिफाइंड का थोक व्यापार करते हैं। करीब ढाई साल पहले उन्होंने कहा कि अगर वह व्यापार में कुछ रुपये लगा दें तो मोटा मुनाफा मिलेगा। इस 13 लाख रुपये का निवेश कर दिया। उन्होंने कभी लाभांश नहीं दिया। रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि लेनदेन का विवाद है। एक पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपों की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: साझे में 13 लाख किया निवेश, वापस मांगने पर दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar