UP: आतंकी कनेक्शन से मेरा कोई वास्ता नहीं, डॉ. आरिफ के रूम पार्टनर डॉ. अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
दिल्ली बम धमाके के मामले में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ की हिरासत के बाद उनके रूम पार्टनर और कार्डियोलॉजी में डीएम प्रथम वर्ष के छात्र डॉ. अभिषेक ने सामने आकर अपने ऊपर लगे संदेहों को खारिज कर दिया है। बुधवार शाम से उनके लापता होने की चर्चाओं के बीच, डॉ. अभिषेक ने स्पष्ट किया है कि उनका डॉ. आरिफ के किसी भी संदिग्ध या देश विरोधी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। डॉ. अभिषेक को डॉ. आरिफ के फ्लैट से बुधवार शाम को न लौटने के कारण जांच एजेंसियों ने संदेह के घेरे में लिया था। इस पर डॉ. अभिषेक ने कहा कि बुधवार शाम को जब डॉ. आरिफ को हिरासत में लिया गया, तो उस समय मैं अपने एक दोस्त के घर पर रुका हुआ था और मेरा मोबाइल फोन भी वहीं रह गया था। मैं जानता था कि परिसर में पुलिस की जांच चल रही है, लेकिन मेरे लापता होने की खबर पूरी तरह से अफवाह है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 14:50 IST
UP: आतंकी कनेक्शन से मेरा कोई वास्ता नहीं, डॉ. आरिफ के रूम पार्टनर डॉ. अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DelhiBlastNews #DrShaheenSyed #LpsCardiology #SubahSamachar
