Kanpur: पार्क में पक्का बास्केटबाॅल कोर्ट कैसे बन गया? अफसर नहीं दे पाए जवाब…रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने की तैयारी
कानपुर आवास आयुक्त बलकार सिंह और विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन राजेश राय ने बुधवार को डॉ. बृज किशोरी दुबे मेमोरियल स्कूल से सटे पार्क में जांच के लिए पहुंचते ही अफसरों से पूछा कि पार्क में पक्का बास्केटबाल कोर्ट कैसे बन गयाअफसर इसका जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने आधा घंटा तक स्कूल, सत्संग भवन सहित आसपास के अन्य निर्माण देखे। मौके पर ही साकेतनगर योजना का ले-आउट देखकर केडीए उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य अफसरों से इनके आवंटन, निर्माण, अवैध निर्माणों पर कार्रवाई से संबंधित सवाल पूछे। फोटो भी खींची।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 06:13 IST
Kanpur: पार्क में पक्का बास्केटबाॅल कोर्ट कैसे बन गया? अफसर नहीं दे पाए जवाब…रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने की तैयारी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #Kda #AkhileshDubey #KishoriVatikaKanpur #SubahSamachar
