Kanpur: हाईकोर्ट के निर्देश पर हैलट पहुंची शासन की टीम, बालरोग का कोना-कोना देखा

हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित शासन की टीम ने सोमवार को बालरोग अस्पताल का कोना-कोना देखा। इसके साथ ही हैलट इमरजेंसी, वार्डों, मैटरनिटी ब्लाक और मल्टी सुपर स्पेशियलटी हॉस्पिटल को भी देखा। शासन को तीन दिन में कोर्ट को रिपोर्ट देनी है। यह जांच हाईकोर्ट में दाखिल स्थानांतरित नर्स रिंकू सिंह की जनहित याचिका के मद्देनजर की गई है। बताया जा रहा है कि याचिका में बालरोग अस्पताल में गंदगी से संबंधित फोटोग्राफ भी लगाए गए थे। जनहित याचिका पर कोर्ट ने 31 अक्टूबर को जारी आदेश में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को निर्देश दिए थे कि 48 घंटे के अंदर तीन सदस्यीय टीम गठित कर रिपोर्ट दें। इस पर शासन ने तीन सदस्यीय टीम गठित की। इसमें जालौन मेडिकल कॉलेज के डॉ. अरविंद त्रिवेदी, कन्नौज के डॉ. सीपी पाल और महानिदेशक चिकित्सा कार्यालय के अपर निदेशक डॉ. आलोक कुमार रहे। टीम ने मैटरनिटी विंग देखने के बाद बालरोग अस्पताल की स्थिति देखी। इमरजेंसी, वार्डों और उपकरणों की स्थिति देखी। इसके साथ ही रोगियों, तीमारदारों, रेजीडेंट डॉक्टरों और स्टाफ से बात की। हीमोफीलिया कक्ष देखा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: हाईकोर्ट के निर्देश पर हैलट पहुंची शासन की टीम, बालरोग का कोना-कोना देखा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar