सुमित हत्याकांड में नया मोड़: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या में लड़की के पुराने प्रेमी का हाथ
रावतपुर मसवानपुर में 18 साल के सुमित हत्याकांड में नया मोड़ सामने आ गया है। सुमित की तथाकथित प्रेमिका के दूसरे प्रेमी का रोल हत्या में सामने आ गया है। दूसरे धर्म के इस प्रेमी से सुमित की प्रेमिका के चार साल से सम्बन्ध थे। सुमित उससे एक तरफा प्रेम करता था। जिसकी वजह से सुमित, उसकी प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी के बीच नोकझोंक चल रही थी। पुलिस सूत्रों की माने तो प्रेमिका सुमित से परेशान होकर उसने दूसरे धर्म के प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या का ताना बाना बुन डाला। वारदात का दिन तय कर दिया गया। निर्धारित समय पर प्रेमिका ने सुमित को फोन कर तालाब के पास बुलाया और फोन घर पर रखने के लिए कह दिया। सुमित फोन घर पर रखकर प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। जहां दूसरे धर्म का प्रेमी पहले से घात लगाए बैठा था। प्रेमिका और सुमित बात कर रहे थे। इसी दौरान भारी पत्थर दूसरे धर्म के प्रेमी ने सुमित के सिर पर मार दिया, जिससे वह वहीं गिर गया। गिरने पर दूसरे धर्म के प्रेमी ने उसकी पिटाई की और गला दबा दिया। तब तक गले पर दबाव बनाया गया। जब तक सुमित का शरीर शांत नहीं हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 18:58 IST
सुमित हत्याकांड में नया मोड़: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या में लड़की के पुराने प्रेमी का हाथ #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar