Kanpur: बैंकों की नकली वेबसाइट नहीं बना पाएंगे जालसाज, 31 अक्तूबर तक बदलेगा डोमेन…अब होगा एक समान डॉटबैंकडॉटइन

बैंकों की नकली वेबसाइट बनाकर ग्राहकों से डिजिटल फ्रॉड करने वालों पर नकेल कसने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने खास तरीका अपनाने की तैयारी की है। नकली वेबसाइटों पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई ने सभी बैंकों को अपनी वेबसाइट के डोमेन को डॉटबैंकडॉटआईएन (.बैंक.इन) में परिवर्तित करने के निर्देश दिए हैं। यह बदलाव 31 अक्तूबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूरा करना है। अभी तक विभिन्न बैंकों की वेबसाइट अलग-अलग डोमेन जैसे .कॉम, इन, या .सीओ.आईएन पर संचालित हो रही हैं। इन डोमेन की विविधता का फायदा साइबर अपराधी उठाकर नकली वेबसाइट बनाते थे। ये वेबसाइट असली बैंकों की तरह दिखती हैं। सर्च इंजन में शीर्ष पर दिखाई देने के कारण कई ग्राहक धोखे का शिकार हो जाते हैं। ग्राहक जब ऐसी फर्जी वेबसाइटों पर अपनी इंटरनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड डालते थे, तो जालसाज़ उनका डेटा चोरी कर ठगी को अंजाम देते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: बैंकों की नकली वेबसाइट नहीं बना पाएंगे जालसाज, 31 अक्तूबर तक बदलेगा डोमेन…अब होगा एक समान डॉटबैंकडॉटइन #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #Nbfc #Rbi #BankDomainChange #DigitalFraud #SubahSamachar