Kanpur: ट्रेन के आगे कूदकर और फंदा लगाकर चार लोगों ने की आत्महत्या, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाएं

शहर के पनकी, सचेंडी, नौबस्ता और जीआरपी कानपुर सेंट्रल क्षेत्र में चार अलग-अलग लोगों ने आत्महत्या कर ली। इनमें दो लोगों ने फंदा लगाकर तो दो ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन घटना के पीछे के कारण पुलिस को भी नहीं बता सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बर्रा विश्वबैंक निवासी छक्कीलाल शर्मा (56) लोडर चालक थे। परिवार में पत्नी शांति व दो बेटे अश्विनी और नीरज हैं। अश्विनी ने बताया कि पिता को सांस की बीमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था। रविवार रात करीब आठ बजे घर लौटने के बाद वह बेटे अंश व सोम के साथ मूंगफली खाने लगे। इतने ही खेल-खेल में बच्चों के घर से चले जाओकहने पर वह बिना बताए घर से निकल गए। देर रात तक तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। रात करीब 12 बजे दादानगर में रहने वाले ताऊ बड़कऊ शर्मा के पास पुलिस की कॉल पहुंची। पुलिस ने बताया कि छक्कीलाल का शव झांसी लाइन पर कपली के पास पड़ा हुआ है। तलाशी में पास से मिली डायरी में लिखे नंबरों से परिजनों को सूचना की। परिजन खुद घटना के बाद से स्तब्ध हैं, कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने घर से पांच किमी दूर घटना कर ली। पनकी इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के अनुसार प्रथम दृष्टया ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। इसी प्रकार शिवराजपुर थानाक्षेत्र के दुबियाना निवासी शिवबाबू (36) ने पनकी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर लेटकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। जीआरपी कानपुर सेंट्रल की सूचना पर पहुंचे पिता रामकुमार ने शव की शिनाख्त की। जीआरपी के अनुसार परिजन घटना के पीछे कारण नहीं बता सके है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: ट्रेन के आगे कूदकर और फंदा लगाकर चार लोगों ने की आत्महत्या, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाएं #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #Suicide #SuicideNews #CommittedSuicide #SubahSamachar