Kanpur: पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे कानपुर, शुभम के परिजनों से की मुलाकात, संवेदना व्यक्त की…कही ये बात

राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। वह सुबह लखनऊ से सड़क मार्ग से चलकर 12:30 बजे हाथीपुर पहुंचे। वहां शुभम द्विवेदी के परिवार से शोक संवेदना व्यक्त की और घटनाक्रम की जानकारी ली। कलराज मिश्र ने कहा कि पहलगाम हमला कर आतंकियों ने बड़ी गलती की है, जिसके कारण पूरा देश एकजुट हो गया है। सभी राजनैतिक दल और संगठन एक हो गए हैं। समाज के सभी वर्ग भारत सरकार से अपेक्षा कर रहे हैं कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे। पहलगाम आतंकी हमला बेहद कायराना करतूत है, जिसमें निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। पत्नियों के सामने पति की हत्या करना और ये कहना कि जाओ मोदी को बता दो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 13:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे कानपुर, शुभम के परिजनों से की मुलाकात, संवेदना व्यक्त की…कही ये बात #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #FormerGovernorKalrajMishra #PahalgamAttack #SubahSamachar