Kanpur: कार्डियोलॉजी में लगीं पांच क्यूआर मशीन, यूजर्स चार्ज जमा करना आसान
एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में अब यूजर्स चार्ज जमा करना आसान हो गया है। स्टेट बैंक की जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज शाखा ने यहां पर पांच क्यूआर मशीन स्थापित कर दी हैं। इंस्टीट्यूट के निदेशक एवं प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले यूजर्स चार्ज को रोगी कल्याण समिति के खाते में सीधे जमा किया जाना शुरू हो जाएगा। इस धनराशि को शासनादेश के अनुपालन में रोगी हित में उपयोग किया जा रहा है। यह सरकारी क्षेत्र का पहला चिकित्सा संस्थान है जहां क्यूआर कोड स्थापित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 21:10 IST
Kanpur: कार्डियोलॉजी में लगीं पांच क्यूआर मशीन, यूजर्स चार्ज जमा करना आसान #CityStates #Kanpur #KanpurNews #QrMachines #Cardiology #UserCharges #SubahSamachar