Kanpur: ब्रेड कारखाने में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के बौद्ध नगर इलाके में सोमवार सुबह ब्रेड कारखाने में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साकेत नगर निवासी अमृत छाबड़ा की बौद्ध नगर में जस्सी बेकरी के नाम से ब्रेड कारखाना है। कारखाने में नीचे मंजिल पर उन्होंने गोदाम बना रखा है जबकि ऊपरी मंजिल पर भट्टी और मशीन लगी हैं। सोमवार सुबह जब कारीगरों ने काम शुरू करने के लिए मोटर चालू की तो शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी भट्टी के पास रखे डीजल की टंकी में जा गिरी। इससे आग की लपटें निकलने लगी। कर्मचारी ने पहले आग बुझाने की खुद कोशिश की लेकिन आग के लपटें विकराल होती गईं। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। कारखाना संचालक अमृत छाबड़ा ने बताया कि आग से करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है। सीएफओ दीपक शर्मा ने कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:55 IST
Kanpur: ब्रेड कारखाने में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #ShortCircuit #FireBrokeOut #SubahSamachar