Kanpur: कॉम्प्लेक्स में शॉट सर्किट से लगी आग, बेसमेंट में बनीं सात दुकानें जलकर राख, दमकल ने पाया काबू
कल्याणपुर बाजार में स्थित गणपति कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में शनिवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई। बेसमेंट में बनी सात कपड़ों की दुकानें जलकर राख हो गई। हादसे में व्यापारियों ने करीब एक करोड़ के नुकसान का आंकलन लगाया है। वहीं, आग लगने के 40 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बेसमेंट सहित दो मंजिला कॉम्प्लेक्स में कुल 102 दुकानें हैं। आवास-विकास एक निवासी सरिता सिंह ने बताया कि उनकी बेसमेंट में अनुष्का गारमेंट्स के नाम से तीन दुकानें हैं। सरिता के मुताबिक शनिवार को बच्चों के स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग होने के कारण वह वहीं गई थीं। सुबह 11 बजे रोज की तरह स्टाफ में रिया, सीमा और आलोक ने दुकान खोली। इसके बाद दोपहर 1:58 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:15 IST
Kanpur: कॉम्प्लेक्स में शॉट सर्किट से लगी आग, बेसमेंट में बनीं सात दुकानें जलकर राख, दमकल ने पाया काबू #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #FireNews #FireBrokeOut #SubahSamachar
