UP: नन्हीं सांसों का सफर थमा…पिता की गोद बनी सहारा, डफरिन में नवजातों की मौत पर परिजनों का हंगामा, पढ़ें मामला
कानपुर में डफरिन अस्पताल में मंगलवार को दो नवजातों की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एक के परिजन जहां नवजात को बदलकर मृत बच्चा देने का आरोप लगा रहे थे। वहीं दूसरे बच्चे के परिजन अस्पताल के स्टाफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की और दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। लालबंगला निवासी नाै माह की गर्भवती अंजली चौहान को परिजन मंगलवार सुबह अस्पताल लेकर आए थे। ऑपरेशन से अंजली ने बेटे को जन्म दिया था। परिजनों के अनुसार मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे लेकिन एक घंटे बाद डॉक्टर बच्चे की मौत होना बताने लगे। इस पर परिजन ने स्टाफ पर बच्चा बदलकर मृत बच्चा देने का आरोप लगाया और लगाकर हंगामा करने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 06:00 IST
UP: नन्हीं सांसों का सफर थमा…पिता की गोद बनी सहारा, डफरिन में नवजातों की मौत पर परिजनों का हंगामा, पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DufferinHospitalKanpur #SubahSamachar