UP: डॉक्टरों को पहले क्लोन एप पर दिखाया बड़ा मुनाफा, फिर SEBI का फर्जी लेटर भेजकर मांगे एक करोड़, पढ़ें मामला
कानपुर में डॉक्टरों से साढ़े पांच करोड़ रुपये ठगने वाले साइबर अपराधी बेहद शातिर हैं। पहले नामचीन कंपनी का शेयर ट्रेडिंग एप का क्लोन बनाकर डॉक्टरों को उसमें फंसाया। उनसे करोड़ों का निवेश करवा कर एप पर रकम को दोगुना होता दिखाया। फिर सेबी का फर्जी लेटर बनाकर डॉक्टरों के पास भेजा और एप पर दिख रही रकम निकालने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग कर दी। इस पर डॉक्टरों को संदेह हुआ और उन्होंने साइबर थाने में संपर्क किया। हालांकि, इतने समय में साइबर ठगों ने रकम कई राज्यों के सैकड़ों खातों में ट्रांसफर कर दी। इतने खातों को ट्रेस करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। साइबर ठगों ने जिन खातों में रकम ट्रांसफर की है वह कई अलग-अलग राज्यों में खुले हैं। अब साइबर सेल रोजाना 100 से अधिक ऐसे खातों को सीज करा रही है। हैरत की बात यह है कि साइबर ठगों ने करोड़ों की रकम को किसी एक खाते में नहीं बल्कि गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तरप्रदेश के कई खातों ट्रांसफर की है। इस मामले पुलिस एथिकल हैकर की भी मदद ले रही है। एथिकल हैकर के अनुसार डॉक्टरों के साथ जिस एप के जरिए ठगी की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 06:33 IST
UP: डॉक्टरों को पहले क्लोन एप पर दिखाया बड़ा मुनाफा, फिर SEBI का फर्जी लेटर भेजकर मांगे एक करोड़, पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #Sebi #ShareTradingFraud #SubahSamachar
