UP: कानपुर का बदलेगा स्वरूप…9000 करोड़ से होंगे विकास कार्य, विजन-2051 के पहले चरण में शामिल हैं 13 परियोजनाएं
कानपुर में लगभग 9,000 करोड़ की परियोजनाओं से शहर के विकास को पंख लगेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर, मथुरा-वृंदावन व मेरठ मंडल के विकास के लिए बनाई गई समग्र नगरीय विकास की कार्ययोजना की समीक्षा की। कानपुर में पहले चरण में 13 परियोजनाएं शामिल की गई हैं। इसमें शहर का दायरा बढ़ाने वाले ग्रेटर कानपुर व गंगा रिवर लिंक जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने तीनों शहरों में चरणबद्ध तरीके से विकास के निर्देश दिए। कानपुर की विकास परियोजनाओं में मेट्रो विस्तार, मैनावती मार्ग चौड़ीकरण, मास्टर प्लान सड़कों का निर्माण, ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, वीआईपी रोड, अर्रा-बिनगवां रोड चौड़ीकरण, एक और मल्टीलेवल पार्किंग, रिवर फ्रंट लिंक, ग्रेटर कानपुर, ग्रीनपार्क के आसपास शहरी डिजाइन सुधार, मकसूदाबाद सिटी फॉरेस्ट, बॉटनिकल गार्डेन का सुंदरीकरण को शामिल किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 04:13 IST
UP: कानपुर का बदलेगा स्वरूप…9000 करोड़ से होंगे विकास कार्य, विजन-2051 के पहले चरण में शामिल हैं 13 परियोजनाएं #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurDevelopmentNews #KanpurVision2051 #CmYogi #SubahSamachar
