Delhi Blast: डॉ. शाहीन की ऊंची ख्वाहिशों ने तोड़ा परिवार, डॉ. जफर बोले- विदेश गई…लौटकर नहीं आई और तलाक हो गया
दिल्ली विस्फोट मामले फंसी डॉ. शाहीन सईद की ऊंची ख्वाहिशों ने न सिर्फ उसका परिवार तोड़ा बल्कि गलत राह पर लाकर खड़ा कर दिया। इन ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी की बलि दे दी। उनके तलाकशुदा पति डॉ. हयात जफर का कहना है वह विदेश चली गई, फिर लौटकर नहीं आई और तलाक हो गया। तलाक के बाद तो हमें उसका पता नहीं है कि कहां है। डॉ. शाहीन ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज वर्ष 2006 में ज्वाइन किया था। उसी दौरान उसकी मुलाकात डॉ. हयात जफर से हुई। डॉ. हयात उससे सीनियर रहे हैं और शहर में प्रैक्टिस किया करते थे। मुलाकात के कुछ दिनों के बाद दोनों ने शादी कर ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 03:30 IST
Delhi Blast: डॉ. शाहीन की ऊंची ख्वाहिशों ने तोड़ा परिवार, डॉ. जफर बोले- विदेश गई…लौटकर नहीं आई और तलाक हो गया #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DelhiBlastNews #DrShaheenSyed #GsvmMedicalCollege #SubahSamachar
