UP: मां…नाम भी ममता पर प्रेमी संग करवाई बेटे की हत्या, पहले 40-40 लाख की चार पॉलिसी करवाईं, दिया हादसे का रंग

कानपुर देहात में एक मां ने प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे बेटे की हत्या करा दी। मां ने पहले प्रेमी व उसके भाई से बेटे के नाम पर 40 लाख की चार बीमा पॉलिसी करवाईं और बाद में प्रेमी व उसके भाई से 26 अक्तूबर को बेटे की हत्या करवा दी। बीमा क्लेम करने के लिए हत्या को हादसा दर्शाने के लिए शव भी हाईवे किराने फिकवा दिया। पुलिस ने बुधवार को हत्या का खुलासा करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 06:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मां…नाम भी ममता पर प्रेमी संग करवाई बेटे की हत्या, पहले 40-40 लाख की चार पॉलिसी करवाईं, दिया हादसे का रंग #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurDehat #KanpurDehatNews #KanpurDehatCrimeNews #SubahSamachar