Kanpur: सीएसजेएमयू का 40वां दीक्षांत समारोह, 1.02 लाख छात्रों को उपाधियां, जाहिदा अमीन को मानद उपाधि

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में 1,02,536 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। समारोह में 97 पदक, 75 पीएचडी डिग्री प्रदान की गईं और छात्राओं ने अव्वल प्रदर्शन किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अध्यक्षता की, जबकि डीआरडीओ अध्यक्ष प्रो. समीर कामथ मुख्य अतिथि रहे। छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया और जाहिदा अमीन को मानद उपाधि दी गई। समारोह की शुरुआत सिंदूर के पौधे के रोपण के साथ हुई। स्टार्टअप एक्सपो देखने के बाद आठ नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास और चार परियोजनाओं का लोकार्पण भी हुआ। इस बार शोध, संस्थान की रैंकिंग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपस के छह शिक्षकों डॉ. प्रवीण भाई पटेल, डॉ. प्रवीण कटियार, डॉ. अनुराधा कलानी, डॉ. संदेश गुप्ता, डॉ.मोहित, डॉ. श्वेता को सम्मानित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: सीएसजेएमयू का 40वां दीक्षांत समारोह, 1.02 लाख छात्रों को उपाधियां, जाहिदा अमीन को मानद उपाधि #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #Csjmu #CsjmuConvocation #GovernorAnandibenPatel #SubahSamachar