Kanpur: नाले से फंसी गाय को चार घंटे में निकाला, लोगों ने तालियां बजाकर रेस्क्यू टीम का किया अभिवादन

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड पर गेट नंबर- दो के बगल में शौचालय के पास एक नाले का ढक्कन क्षतिग्रस्त है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने जीआरपी प्रभारी को फोन कर बताया कि काले रंग की एक गाय 12 फीट गहरे नाले में गिरकर छटपटा रही है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह के साथ डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह भी मौके पर पहुंचे। जेसीबी और क्रेन मंगाई गई। फायर बिग्रेड के जवान नीचे उतरे और रैंप तोड़वाकर गाय को रस्सी बांधकर उसे बाहर खींचा जा सका। चार घंटे बाद शाम करीब 4:30 बजे गाय को सकुशल बाहर निकलवाया जा सका। गाय के खड़े होने पर लोगों ने तालियां बजाकर पूरी रेस्क्यू टीम का अभिवादन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: नाले से फंसी गाय को चार घंटे में निकाला, लोगों ने तालियां बजाकर रेस्क्यू टीम का किया अभिवादन #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar