खाने के शौक ने फंसाया: 1500 करोड़ के महाठग ने ऑर्डर किया खाना, लोकेशन मिलते ही पकड़ाया…10 सदस्यीय SIT गठित
भारत, दुबई, शारजाह, ओमान, अमेरिका समेत कई देशों के 700 से अधिक लोगों से 1500 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोपी महाठग रविंद्रनाथ सोनी रिश्तेदार के मोबाइल फोन पर फूड डिलीवरी एप को एक्टिवेट करके पुलिस की गिरफ्त में आ गया। ठग दुबई से फरार होकर देहरादून में छिपकर रह रहा था। पसंद का खाना ऑर्डर करने के लिए एप में अपना नाम, लोकेशन शेयर करते ही देहरादून में मौजूद क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को उसकी लोकेशन मिल गई। टीम ने उसे एक होटल से गिरफ्तार किया और शहर लाने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम 42.29 लाख की ठगी के मामले में उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी खुद का मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहा था। पुलिस उसकी तलाश में रिश्तेदारों पर भी नजर बनाए हुए थी। उनके नंबरों को भी सर्विलांस पर लगाया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 10:52 IST
खाने के शौक ने फंसाया: 1500 करोड़ के महाठग ने ऑर्डर किया खाना, लोकेशन मिलते ही पकड़ाया…10 सदस्यीय SIT गठित #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SonuSood #GreatKhali #ThugRavindraSoni #SubahSamachar
