Kanpur: लाखों की लागत का सामुदायिक शौचालय बना कबाड़ घर, ग्रामीणों ने भूसा और उपले रखकर किया कब्जा
कानपुर के शिवराजपुर में बिलहन ग्राम पंचायत के राजेपुर गांव में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय अब कबाड़ घर में तब्दील हो गया है। रखरखाव के अभाव में यह शौचालय पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है और गांव के कुछ लोगों ने इसमें भूसा, गोबर के उपले और लकड़ियां भरकर कब्जा कर लिया है। ग्रामीण रोशन, रामकुमार, श्याम बाबू और महेंद्र ने बताया कि पिछली प्रधानी में यह शौचालय ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनवाया गया था। लेकिन, अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह बर्बाद हो गया। शौचालय पर कब्जा होने की वजह से गांव के लोगों को बारिश के मौसम में भी बाहर शौच के लिए जाना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:27 IST
Kanpur: लाखों की लागत का सामुदायिक शौचालय बना कबाड़ घर, ग्रामीणों ने भूसा और उपले रखकर किया कब्जा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #CommunityToilet #SubahSamachar