Kanpur News: हाईटेक होगी शहर की बिजली वितरण व्यवस्था, एडवांस डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम बनकर तैयार

कानपुर शहर के बिजली वितरण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की प्रथम उच्च तकनीकी व्यवस्था स्काडा एडम्स (एडवांस डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम) के क्रियान्वयन की जानकारी लेने बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने केसा कॉलोनी स्थित सेंटर का निरीक्षण किया। आयुक्त ने बताया कि यह प्रदेश की बिजली परिचालन ऑटोमेशन की पहली परियोजना है। इससे बिजली वितरण व्यवस्था हाईटेक होगी। इससे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव को रोका जा सकेगा। इसके अलावा जीआईएस एकीकरण का उपयोग कर प्रणाली को बेहतर बनाया जा सकेगा। परियोजना का95 प्रतिशत कार्य पूरा इस परियोजना की लागत करीब 64 करोड़ रुपये है। 44 करोड़ स्मार्ट सिटी की ओर से और 20 करोड़ केस्को की ओर से दिए गए हैं। विद्युत स्काडा परियोजना के कार्यान्वयन के लिए आईआईटी कानपुर को मुख्य सलाहकार बनाया गया है। परियोजना का अभी तक 95 प्रतिशत कार्य हो चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur News: हाईटेक होगी शहर की बिजली वितरण व्यवस्था, एडवांस डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम बनकर तैयार #CityStates #Kanpur #KanpurElectricitySupplyCompanyLimited #Kesco #SmartSubstation #SmartGrid #AdvancedDistributionManagementSystem #SubahSamachar