Kanpur: दीनू और नारायण भदौरिया पर जमीन कब्जाने के दो मामलों में आरोप तय
जेल में बंद अधिवक्ता दीनू उपाध्याय और नारायण भदौरिया के खिलाफ नौबस्ता पुलिस ने दो मामलों में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है। करीब तीन माह की जांच के बाद पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोप तय किए हैं। एक मामले में आठ और दूसरे में सात के खिलाफ अभी आरोप तय किए गए हैं। पुलिस की ओर से दाखिल करीब 20 पेजों की इन चार्जशीट में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए झूठे दस्तावेजों और सरकारी विभागों की जांच आख्या को आधार बनाया गया है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मई में बर्रा छह हरी मस्जिद निवासी कासिम रजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने दीनू उपाध्याय, अरिदमन सिंह उसके ससुर रामप्रताप सिंह, राजा सिंह, गोपाल सिंह, राहुल सिंह, तारा सिंह, शेरा सिंह, भानुप्रताप सिंह, अजमेरी सिद्दकी,अबकार अहमद उर्फ अफगान, महफूज अहमद,वैश अहमद,रसूल अहमद व अन्य को आरोपी बनाया था। जांच में नारायण भदौरिया और संजय उपाध्याय का नाम सामने आया था। विवेचना के बाद इनमें से दीनू उपाध्याय, नारायण भदौरिया,राम प्रताप, राजा सिंह, राहुल सिंह, अजमेरी सिद्दकी और संजय उपाध्याय के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं। इन सभी के मोबाइल लोकेशन घटना के दिन व अन्य कई बार उस स्थान पर मिले हैं। यह अहम है। साथ ही कॉल डिटेल्स से सभी के एक दूसरे के संपर्क में होने की पुष्टि हुई है। वहीं,यशोदा नगर निवासी बृजराज सिंह ने दीनू,उसके भाई संजय उपाध्याय, नारायण भदौरिया,अजमेरी सिद्दकी, अफसार, भानु प्रताप सिंह, गोपाल सिंह आदि पर जमीन कब्जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सुलेमान का नाम सामने आया था। विवेचना में सभी को दोषी मानते हुए नारायण, अजमेरी सिद्दकी, राहुल सिंह राजा सिंह, दीनू और संजय समेत सभी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:20 IST
Kanpur: दीनू और नारायण भदौरिया पर जमीन कब्जाने के दो मामलों में आरोप तय #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #DinuUpadhyayKanpur #SubahSamachar