Kanpur: पुलिस की तीसरी आंख को चुनौती, दादामियां मजार परिसर से कार चोरी, घटना CCTV में कैद…जांच शुरू
कानपुर में बेखौफ चोरों ने पुलिस की तीसरी आंख को खुली चुनौती देते हुए एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित दादामियां मजार के परिसर में खड़ी एक इनोवा क्रिस्टा कार को चोर लेकर फरार हो गया। घटना थाना जाजमऊ स्थित दादामियां मजार परिसर की है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात मजार परिसर में खड़ी एक इनोवा क्रिस्टा कार को शातिर चोर चुराकर ले गया। चोरी की यह पूरी वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चोर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद जाजमऊ पुलिस हरकत में आई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की पहचान करने और उसकी तलाश करने में जुट गई है। इस चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:17 IST
Kanpur: पुलिस की तीसरी आंख को चुनौती, दादामियां मजार परिसर से कार चोरी, घटना CCTV में कैद…जांच शुरू #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar