UP: 12 साल से चल रहा खपरैलनुमा कमरे का मुकदमा, किरायेदार की याचिका पर फंसे हैं अपर जिला जज, पढ़ें पूरा मामला
Additional District Judge Case:कानपुर के शास्त्री नगर में एक खपरैलनुमा कमरे और कुछ खुली जमीन को लेकर पिछले 12 साल से दीवानी का मुकदमा चल रहा है। भवन में रहने वाली खुद को मकान मालिक और विपक्षी को किरायेदार बताकर मकान से बेदखल करना चाहती है, तो विपक्षी वादिनी को मकान मालिक मानने से ही इन्कार कर रही है। मकान मालकिन ने किरायेदार के खिलाफ वाद दाखिल किया, जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। इस पर किरायेदार ने आदेश के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल की। इस याचिका की सुनवाई तत्कालीन अपर जिला जज 16 डॉ. अमित वर्मा की अदालत में हुई थी। इसी याचिका में पारित आदेश को लेकर हाईकोर्ट ने अपर जिला जज पर सख्त टिप्पणी की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:13 IST
UP: 12 साल से चल रहा खपरैलनुमा कमरे का मुकदमा, किरायेदार की याचिका पर फंसे हैं अपर जिला जज, पढ़ें पूरा मामला #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #AdditionalDistrictJudgeCase #AllahabadHighCourtJudgement #SubahSamachar