Kanpur: चकमार्ग के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, एसडीएम और राजस्व टीम ने खड़े होकर गिरवाया निर्माण
कानपुर के घाटमपुर में सजेती थाना क्षेत्र के रामपुर में चकमार्ग पर अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर शनिवार को ढहा दिया गया। निर्माण गिराकर चकमार्ग खाली कराने के दौरान एसडीएम व राजस्व टीम के साथ थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। मालूम हो कि रामपुर स्थित चकमार्ग के बगल में बने होटल के मालिक ने जीना व बिल्डर द्वारा दीवार बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था। पहले थाना दिवस में आई शिकायत के बाद निर्माण रोकने के आदेश किए गए थे। इसके बावजूद निर्माण कराया जा रहा था। शनिवार को फिर से शिकायत आने व निर्माण होने पर एसडीएम की मौजूदगी में राजस्व व पुलिस टीम द्वारा अवैध निर्माण बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान को रास्ता निर्माण के लिए सुपुर्दगी में दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 19:52 IST
Kanpur: चकमार्ग के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, एसडीएम और राजस्व टीम ने खड़े होकर गिरवाया निर्माण #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar