Kanpur: वर्षो से बंद साधन सहकारी समिति कार्यालय में बंध रही भैंस, किसान परेशान…बोले- खाद लेने जाना पड़ता है दूर
शुक्लागंज में आजाद नगर नेतुआ स्थित साधन सहकारी समिति का कार्यालय जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण वर्षोंसे बंद है। जहां अब स्थानीय नागरिकों द्वारा भैंस बांधी जा रही है। समिति का कार्यालय न खुलने और खाद वितरण व्यवस्था बंद होने से कई किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाकर किसानों को खाद लेना पड़ रहा है। बता देंकि समिति को डिफाल्टर घोषित कर जिला प्रशासन की ओर से आजाद नगर स्थित साधन सहकारी समिति कार्यालय को करीब आठ साल पहले बंद कर दिया गया। इसके बाद से किसानों को अब खाद के लिए उन्नाव जाना पड़ रहा है,जिसके बाद अनदेखी के कारण यहां भैंस बांधी जाने लगी। समिति के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि कई किसानों ने उधार खाद लेने के साथ ही समिति से लोन भी ले लिया लेकिन चुकाया नहीं जिस कारण इसे डिफाल्टर घोषित कर दिया गया। यहां से ग्राम पिपरी, आजाद नगर, चंपापुरवा, मुरलीपुर, लक्ष्मीखेड़ा समेत 12 गावों के किसान खाद लेते थे। समिति कार्यालय को पुन: चालू कराने के लिए प्रयास किए जा रहे है। कार्यालय में भैंस बांधने की जानकारी उन्हें नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:47 IST
Kanpur: वर्षो से बंद साधन सहकारी समिति कार्यालय में बंध रही भैंस, किसान परेशान…बोले- खाद लेने जाना पड़ता है दूर #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar