Kanpur: बृजकिशोरी दुबे स्कूल...हाईकोर्ट की केडीए को फटकार, पूछा- पार्क निजी स्कूल को कैसे आवंटित हुआ?
कानपुर में साकेतनगर स्थित पार्क को डॉ. बृजकिशोरी दुबे मेमोरियल स्कूल को आवंटित करने के मामले में हाईकोर्ट ने केडीए को फटकार लगाई। अधिवक्ता सौरभ भदौरिया की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति सिद्धार्थ नंदन की दो सदस्यीय खंडपीठ ने प्रमुख सचिव आवास को दो सदस्यीय कमेटी गठित कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने और हाईकोर्ट को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई पांच जनवरी को होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 06:36 IST
Kanpur: बृजकिशोरी दुबे स्कूल...हाईकोर्ट की केडीए को फटकार, पूछा- पार्क निजी स्कूल को कैसे आवंटित हुआ? #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #AkhileshDubey #BrijkishoriDubeySchool #SubahSamachar
