Kanpur: हवाई यात्रियों को बड़ा झटका, बंगलूरू की फ्लाइट अब सप्ताह में सिर्फ तीन दिन, आज किराये में भी बढ़ोतरी

कानपुर में बंगलूरू के लिए प्रतिदिन उड़ान भरने वाली सीधी फ्लाइट को सप्ताह में तीन दिन कर दिया गया है। एक माह पूर्व ही रोज की उड़ान की गई थी। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। अब यह फ्लाइट केवल मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही उड़ान भरेगी। इस कटौती से यात्रियों को टिकट मिलने में कठिनाई होगी। इसके साथ ही किराये में भी वृद्धि की आशंका है। यह 12:50 बजे आएगी और 1:25 बजे उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस ने बंगलूरू की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरने का निर्णय लिया है। यह मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: हवाई यात्रियों को बड़ा झटका, बंगलूरू की फ्लाइट अब सप्ताह में सिर्फ तीन दिन, आज किराये में भी बढ़ोतरी #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurAirport #ChakeriAirport #FlightFareIncrease #SubahSamachar