UP: डॉ. आरिफ को ले जाने से पहले एजेंसियों ने आधा घंटा की थी पूछताछ, लैपटॉप-मोबाइल जब्त…मिला संदिग्ध डाटा

दिल्ली बम धमाके में डॉ. शाहीन के कानपुर कनेक्शन जुड़ने के बाद बुधवार शाम 7:30 बजे कार्डियोलॉजी के डॉक्टर मो. आरिफ से सुरक्षा एजेंसियों ने आधा घंटा बंद कमरे में पूछताछ की थी। इसके बाद डाॅक्टर को लेकर टीम चली गई थी। डाॅ. आरिफ नजीराबाद थानाक्षेत्र के अशोकनगर से उन्नाव के भट्ठा कारोबारी कन्हैयालाल के फ्लैट में रहते हैं। उनके साथ डाॅ. अभिषेक भी रहते हैं। आरिफ के हिरासत की सूचना के बाद डाॅ. अभिषेक फ्लैट नहीं आए। वहीं, गुरुवार को फ्लैट मालिक कन्हैयालाल से भी पूछताछ की गई। पुलिस टीमें दिन भर सुराग तलाशती रहीं। फ्लैट मालिक कन्हैयालाल ने बताया कि चार मंजिला बिल्डिंग में तीन माह पहले जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले डॉ. आरिफ ने दूसरी मंजिल पर थ्री बीएचके फ्लैट 27 हजार रुपये में किराये पर लिया था। वह कार्डियोलॉजी से डाॅक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई कर रहे हैं। बताया कि एक माह पहले वेस्ट दिल्ली रोहिणी सेक्टर निवासी कार्डियोलॉजी के डॉ. अभिषेक उनके साथ उसी फ्लैट में रहने लगे। दोनों मिलकर फ्लैट का किराया देने लगे। इस पर दोनों से मिलकर एक अनुबंध पत्र तैयार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: डॉ. आरिफ को ले जाने से पहले एजेंसियों ने आधा घंटा की थी पूछताछ, लैपटॉप-मोबाइल जब्त…मिला संदिग्ध डाटा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DelhiBlastNews #DrShaheenSyed #LpsCardiology #DrArifCardiologist #SubahSamachar